अजोली पंचायत में अखिल भारतीय क्षेत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा का महासमेलन आयोजित किया गया। इस महासम्मेलन में हिमाचल, उतराखंड व हरियाणा के हजारों लोगों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में बाहती सभा के प्रदेश अध्यक्ष कंठ चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बाहती सभा के जिला अध्यक्ष नंद लाल परवाल ने की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कंठ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बाहती समुदाय को एक जुट होना चाहिए और अपने हक के लिए आगे आकर संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय हिमाचल में हमारी बिरादरी के 15-16 विधायक होते थे, लेकिन आपसी बिखराव के कारण 2-3 विधायक पर सिमट कर रहे गए है।
सिरमौर बाहती सभा के जिला अध्यक्ष नंद लाल परवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहती समुदाय की 14 लाख आबादी है, लेकिन उसके बाद भी हमारी बिरादरी बिखरी हुई है। सरकारी विभागों में हमारी बिरादरी के लोग बहुत कम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ब्राहमण बोर्ड, धीमान बोर्ड, मुस्लिम बोर्ड और राजपूत बोर्ड बने हुए है, लेकिन हमारी बिरादरी को नजर अंदाज किया गया है। इसलिए आपसी मन मुटाव मिटाओं को दूर कर एक मंच पर आना चाहिए। इस मौके पर सुखराम चौधरी, सुभाष चौधरी, होशियार सिंह, पूर्व विधायक फतेह सिंह, राम प्रसाद, सुनील चौधरी, राकेश महरालू रोहित चौधरी, आदि मौजूद रहे।