पांवटा साहिब : चोर , नशेडी मस्त और पुलिस पस्त |

वही शहर  के लोगो का कहना है कि शहर में बढ़ रही चोरियों के पीछे नशे करने वालो का बड़ा हाथ है व पुलिस को इन नशे बेचने  के ठिकानो के जानकारी होने के बावजूद पता नहीं पुलिस क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठी है व कोई कड़ी कारेवाही करने से बच रही रही है जबकि कुछ जगह पर सरेआम नशा बिक रहा है | ये नशा नोजवान पीढ़ी को भी समाप्त  कर रहा है परन्तु पता नहीं किस तरह इस नशे को रोका जायेगा क्युकि अब तक तो सब भगवान् भरोसे चल रहा है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!