( अनिलछांगू ) इंदौरा के निकटवर्ती गांव मकड़ौली में आज उस समय माहौल गमगीन हो गया जब पच्चीस वर्षीय शहीद शम्मी पठानिया पुत्र किरपाल सिंह पठानिया का शव गांव में पहुंचा शहीद शम्मी पठानिया सेना की 20 डोगरा रेजिमेंट में दिसम्बर 2012 में भर्ती हुआ था व इस वक्त नया गांव श्रीनगर में तैनात था शहीद ने 17 दिसम्बर को घर पर छुट्टी काटने आना था किंतु 11 दिसम्बर को आये बर्फीले तूफान में लापता हो गया था जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान गश्त करते हुए जब सेना की एक टुकड़ी बर्फीले पहाड़ो से नीचे की ओर आ रही थी तो अचानक से आये बर्फीले तूफान में गिर गया जिसमे दो जवान लापता हो गया जिनमे एक का शव चंद दिनों बाद मिल गया किन्तु एक शव भारी बर्फ के कारण नही मिल पाया था
जिस पर 13 दिसम्बर को उनके पैतृक गांव मकड़ौली उनके घर हेडक्वॉर्टर द्वारा लापता की सूचना दी गयी व आखिर छह महीने बाद बर्फ के कुछ पिघलने पर सर्च अभियान चलाया गया जिसमें घटना स्थल पर शम्मी का शव बरामद कर लिया गया ज्ञात रहे कि शहीद शम्मी पठानिया दो बहनों का अकेला भाई था इनके अलावा परिवार में दादी पिता माता है जिनका रो रो कर बुरा हाल है इस मौके पर दूरदराज के इलाकों से भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी इस मौके पर प्रसाशन की ओर से एस डी एम इंदौरा गौरव महाजन पुलिस प्रसाशन की ओर से अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा मोहिंदर शर्मा अपनी टुकड़ी सहित पहुंचे ।इस मौके पर विधायिका इंदौरा रीता धीमान , विधायक गगरेट राजेश ठाकुर , 9 एफ ओ डी कमांडेंट पारितोष उपाध्याय अपने जवानों सहित पहुंचे और शहीद को 9 बन्दूको की सलामी दी व श्रध्दांजलि अर्पित कर सम्मान दिया।