( अनिलछांगू ) जिला कांगडा मे बारिश न होने से धान की फसल ब मक्की की फसल सूखने के कगार पर । कुछ जगह ट्यूबवेल की सिंचाई से की जा रही धान की रोपाई परन्तु फिर भी खेतो मे पर्याप्त पानी न होने से कीचड मे की जा रही रोपाई लेकिन चंद समय मे खेत सूखते नजर आ रहे है मानसून देरी से आने के कारण किसान फसल की बिजाई समय पर नही कर पा रहे है । बिजाई समय पर न होने के कारण किसान काफी परेशान है ।
किसान मनोज कुमार , महिंद्र सिंह , राकेश कुमार , इत्यादि ने कहा कि इस समय मक्की की फसल की बिजाई तथा धान की रोपाई होनी है लेकिन बारिश न होने के कारण मक्की की बिजाई व धान की रोपाई नही हो सकी है ।किसानो ने कहा कि जो मक्की की बिजाई की थी वो सूखनी शुरू हो गई है । तथा धान की पनीरी भी पीली पड रही है । किसानो ने कहा कि मंहगी दाम पर बीज खरीदने के उपरांत ट्रैक्टर से बिजाई करवाने के मंहगे दाम चुकाए है खाद पर भी खर्च किया गया है परन्तु इसके बाद भी बारिश न होने के कारण लागत के अनुसार पैदावार शुन्य होने की कगार पर है । जवाली उपमंडल में पीने के तो पर्याप्त पानी नही है सिंचाई के लिए कंहा से प्रबंध करे ।