( धनेश गौतम ) कुल्लू के डोभी विहाल के पास तिब्बती कॉलोनी में ब्यास नदी के बीचों बीच करीब 26 लोग फंस गए और दोनों और ब्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया । हालांकि प्रशासन और रैस्क्यू दल मौके पर पहुंच गए लेकिन ब्यास का रौद्र रूप को देखकर रैस्क्यू दल और प्रशासन के इंतजाम कम पड़ गए। ऐसे में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और डीसी कुल्लू यूनुस ने सरकार से हैलीकॉप्टर के जरिए उन्हें रैस्क्यू करने की मांग की है और सरकार ने हैलीकॉप्टर ने भी प्रबंध कर लिया है लेकिन मौसम खराब होने के बावजूद रैस्क्यू ऑपरेशन कामयाव रहा।
https://youtu.be/LqS_Wbuf_FM
रेस्क्यू करने के लिए खराब मौसम के बावजूद प्रदेश सरकार ने हैलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया है जिसने देर सांय सभी लोगों को रैस्क्यू किया है। वहीं रोहतांग दर्रा में हुए ताजा हिमपात से दर्रा में 31 लोग बर्फबारी के बीच फंस गए थे। जिनमें से 8 लोगों को रात को और 23 लोगों को रविवार दिन को रैस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है जहां लोग फंसे हुए थे वहां पैराग्लाईडिंग की लैंडिंग साईट थी और यहां पैराग्लाईडिंग करने वाले पर्यटकों की लैंडिंग करवाई जाती है जिस कारण यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोग अक्सर रहते हैं।
वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार को स्थिति से अवगत करवा दिया और सरकार की ओर से हैलीकॉप्टर की व्यवस्था भी हुई। इस स्थान में फंसे हुए लोगों में पैराग्लाईडिंग से जुड़े लोगों के साथ साथ पर्यटक भी हो सकते हैं। ज्यादातर लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं। लगातार भारी बारिश के कारण जिला भर में आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। जिला की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं तथा कुछ क्षेत्रों में बाढ़ के पानी से काफी नुक्सान हुआ है। बाशिंग और डोभी बिहाल में बाढ़ का पानी और मलबा भर गया है।
वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार दोपहर बाद जिलाधीश यूनुस और अन्य अधिकारियों के साथ डोभी बिहाल व अन्य क्षेत्रों का दौरा करके बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। वन मंत्री ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने तथा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव के त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। इस संबंध में एनडीआरएफ की टीम व हैलीकाप्टर की सेवाएं भी ली गई है।
24 को बंद रहेंगे कुल्लू जिला के सभी शिक्षण संस्थान : लगातार भारी बारिश के कारण कुल्लू जिला के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में 24 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिलाधीश यूनुस ने बताया कि जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कालेजों और आईटीआई के विद्यार्थियों को एक दिन की छुट्टी रहेगी, जबकि सभी शिक्षक व गैर शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी संस्थानों में उपस्थित रहेंगे। कुल्लू मनाली में तबाही की हाइलाइट 1 मनाली में हेलीपैड बहा 2.कुल्लू मनाली मार्ग पर डोभी पुल बहा 3.क्लॉथ गर्म पानी स्नानागार बहा 4.भुंतर पुल खतरे के निशान से
- सेउबाग पुल बहा 6.नेहरू कुंड पुल बहा 7.कुल्लू मनाली मार्ग पर भूतनाथ पुल खतरे के निशान से ऊपर 8.नेशनल हाई वे 21 अबरुद्ध 9.मनाली में वॉल्वो बही 10.कुल्लू में ट्रक बहा 11.लाहुल स्पिति अस्तव्यस्त 12.ट्रक यूनियन में 3 दुकाने बही 13.कैंपिंग साइट,नेचर पार्क,होटल एप्पल वैली,आखड़ा बाजार,भुंतर, लंका बेकर हनुमान मंदिर रामशिला, वबेली, रायसन,डोभी विहाल पतलीकूहल, हाथीथान जलमग्न खतरे में। 14.सिस्सू टनल साइट में रिकार्ड डेढ़ फुट बर्फबारी 15.जिला मुख्यालय केलांग सहित लाहुल स्पिति बर्फ से पैक किसानों को भारी नुकसान मटर,आलू,गोभी व सेब बर्फ में दफन 17.केलांग में दो फुट बर्फबारी 18.जिला के डैमो को खतरा 19.पहली बार पहाड़ों में बर्फ निचले क्षेत्रों में बाढ़ जिला कुल्लू का पर्यटन बैक फुट पर प्रकृति ने मचाई तबाही। 21.जिला की 90 फीसदी सड़कें तबाह 22.लाहुल का संपर्क बक्त से पहले देश दुनिया से कटा 23.नेशनल हाई वे व फोरलेन को भारी नुकसान 24.रोहतांग दर्रा से 31 लोग रेस्क्यू 25.डोभी विहाल सहित जिला कुल्लू से बाढ़ में फंसे 26 लोग रेस्क्यू