भारी बरसात से श्रीरेणुकाजी के क्यारिक में पशुशाला में दबी जरसी गाय

पर्यटन नगरी श्रीरेणुकाजी ददाहु में वीरवार रात्रि से लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने से यंहा 26 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। तहसील मुख्यालय ददाहु के तहत जारी बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं क्षेत्र के क्यारिक में मनसाराम की गौशाला ध्वस्त होने के उसमें बंधी एक जरसी गाय की मौत हो गई। कार्यलय कानूनगो काकुराम भारद्वाज के अनुसार आपदा ग्रस्त व्यक्ति का 15 हजार का गोशाला तथा 30 हजार का जर्सी गाय का नुकसान कुल 45 हजार का नुकसान अभी तक मौके पर जाकर आकलन किया गया है।

उधर श्रीरेणुकाजी क्षेत्र में जारी बारिश से श्रीरेणुकाजी-कोटी धीमान, श्रीरेणुकाजी- हरिपुरधार तथा श्रीरेणुकाजी सतौन मार्ग बाधित हुए है। श्रीरेणुकाजी कोटीधीमान में निगम की बस सहित यात्री फस गए। लोक निर्माण विभाग श्रीरेणुकाजी के एसडीओ हरिचंद चौहान ने बताया कि एमडीआर मार्ग को कुछ घंटों में बहाल कर दिया गया है। जबकि कोटि धमान मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। उधर जारी बारिश के चलते गिरी जल विद्युत परियोजना जटोन को भी संजीवनी मिली है। परियोजना में अब विद्युत उत्पादन 09 मेगावॉट से 30 मेगावॉट पहुंच गया है। जबकि 23.6 क्यमेक्स डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया है। आवासीय अभियंता गिरिनगर पावर हाउस रणधीर ठाकुर ने बताया कि परियोजना का डिस्चार्ज इस सीजन में 5 कुमेक्स तक सिमट गया था, जबकि बारिश से यह 23 कुमेक्स तक बढ गया है। उधर जारी बारिश से किसान बागवान को राहत मिली है। जबकि मौसम से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!