( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बिजली की तारो पर मृत चमगादड़ों को सुचना विभाग को मिली नाहन फायर ब्रिगेड व वन विभाग की टीम ने उनको बिजली की तारो से उतारा | चमगादड़ों की मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से चमगादड़ आस पास के के पेड़ों पर रहते थे। इसी क्षेत्र में सुबह-शाम चमगादड़ लोगों के आसपास अकसर मंडराते नजर आते थे।
वही इस मामले पर वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है विभाग के कर्मचारियों ने बिना गलब्स और मास्क के मृत चमगादड़ को डिस्पोस ऑफ़ कर दिया जिससे संक्रमण होने का खतरा हो सकता है | डिस्पोस ऑफ़ करने का तरीका भी गलत अपनाया गया मृत चमगादड़ को बंद खड्डे में जलाकर डिस्पोस ऑफ़ किया जाता है परन्तु मृत चमगादड़ को खड्डे में ऐसे ही दबा दिया गया |
बता दें कि हाल ही में केरल राज्य में चमगादड़ से फैलने वाले निपाह वायरस से 10 के करीब लोगों की मौत हुई है । सिरमौर जिला में निपाह वायरस जैसा कोई मामला अभी सामने नहीं आया है। वही प्रशासन भी अपना पल्ला झाड़ने में लगा हुआ है |
डीएफओ नाहन वन मंडल टी.वेकटेश न बताया कि करंट लगने से चमगादड मरे थे जिनको डिस्पोस ऑफ़ कर दिया गया है डिस्पोस ऑफ़ करने का तरीका गलत होने पर उन्होंने माना कि मरे हुए चमगादड को जलाकर खड्डे में दबाना चाहिए था व गलब्स और मास्क पहन कर कर्मियों को डिस्पोस ऑफ़ करना चाहिये था इस विषय पर निर्देश दे दिए गये है ।इस मामल पर उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि सम्बंधित विभाग को निर्देश दे दिए गये है | जबकि बाकि किसी सवाल का जवाब देने से वो बचते रहे | इस बड़ी लापरवाही से वन विभाग व प्रशासन को नसीहत लेने की जरुरत है |