जयराम सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के 23 विकास खंड अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेशों की पालना करते हुए सरकार ने बीडीओ के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत डीआरडीए कांगड़ा में तैनात रेखा कुमारी को धर्मपुर भेजा गया है।
ऊना में सेवाएं दे रहे सुदर्शन सिंह को डीआरडीए सिरमौर में तैनाती दी गई है। चंबा जिला के सलूनी में कार्यरत इंदु बाला को कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां बदला गया है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तैनात किशन चंद को कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय चंबा से सटे मैहला ब्लॉक में तैनात सुशीला को इंदौरा ब्लाक में भेजा गया है।
जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित ब्लॉक में लंबे समय से सेवारत अस्मिता को ब्लॉक खंड कांगड़ा में तैनात किया गया है। यह पद रिक्त चल रहा था। हमीरपुर जिला के बमसन ब्लॉक में तैनात यशपाल सिंह को ऊना विकास खंड में भेजा गया है। कांगड़ा जिला के ब्लॉक नगरोटा बगवां में कार्यरत रमेश कुमार को हमीरपुर के बमसन में तैनाती दी गई है। कांगड़ा जिला के रैत ब्लॉक से मनीष कुमार को चंबा जिला के मैहला विकास खंड में भेजा गया है। कांगड़ा जिला के भेडू महादेव से सिकंदर को मंडी जिला के बाली चौकी में तैनाती आदेश दिए गए हैं। कांगड़ा जिला के विकास खंड धर्मशाला में सेवाएं दे रहे अभिनीत कात्यान को हमीरपुर विकास खंड में भेजा गया है।
मंडी जिला के बल्ह एट नेरचौक में सेवाएं दे रहे विकास खंड अधिकारी बशिर को चंबा जिला के भटियात में ट्रांसफर किया गया है। चेतराम को बाली चौकी से कांगड़ा के लंबा गांव भेजा है। अनूप कुमार को सिरमौर जिला के नाहन से शिमला के विकास खंड ठियोग में भेजा गया है। सोलन जिला के धर्मपुर में तैनात रवि कुमार बैंस को शिमला जिला के विकास खंड ठियोग में तैनाती दी गई है। हेमचंद को सोलन के नालागढ़ से ऊना जिला के गगरेट में ट्रासंफर किया है।
प्रताप चौहान को शिमला के ठियोग से चंबा के सलूनी भेजा गया है। शिमला जिला के नारकंडा में तैनात मरिकाना देवी को नारकंडा से सोलन के धर्मपुर ब्लॉक में तैनाती दी गई है। शिमला के चौपाल में तैनात रोशन लाल को बिलासपुर जिला के ब्लॉक खंड झंडुता में रिक्त पद पर भेजा गया है। राजेंद्र सिंह को शिमला जिला के कुपवी से मंडी के करसोग विकास खंड में भेजा गया है। विजय कुमार नेगी को शिमला के छोवारा से मंडी जिला के बल्ह एट नेरचौक भेजा है। शिमला जिला के जुब्बल विकास खंड में तैनात सतपाल सिंह को इसी जिला के कुपवी ब्लॉक में तैनाती दी गई है। विकास खंड ऊना में सेवाएं दे रहे राजकुमार को सोलन के नालागढ़ ट्रांसफर किया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी 23 विकास खंड अधिकारियों के तबादला आदेशों की अधिसूचना जारी कर इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू करने को कहा है। सरकार ने अपने आदेशों में कहा है कि चुनाव आयोग से जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए यह आदेश जारी किए हैं। इसके तहत पिछले चार सालों से तीन साल एक ही जगह सेवाएं दे रहे विकास खंड अधिकारियों को बदला गया है।