(अनिल छांगू ) पुलिस थाना फतेहपुर के तहत खड्ड से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर फतेहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। शव की पहचान तरसेम सिंह पुत्र रण सिंह गांव वलून पोस्ट ओफिस थोडा के रूप में हुई है। पुलिस ने शब का पोस्टमार्टम कर शव को तरसेम के परिवार बालो को सौंप दिया था ।
आज तरसेम के शब का अन्तिम संस्कार उसके पैतृक गांव मे कर दिया गया है । तरसेम सिंह की चिता को मुखागनी उसकी बेटी प्रियंका ने दी है । तरसेम सिंह का एक बेटा ललित चौधरी जब की एक बेटी प्रियंका चौधरी है व घरबाली मनरेगा मे काम करती है । प्रियंका बीए फाईनल की पढाई कर रही है । जब कि उसके भाई ने हाल मे आई टीआई की थी जिसे कम्पनी अपने साथ बाहर ले गयी थी मगर पिता की मौत की सुचना ललित चौधरी तक नही पंहुच पाई जिसके चलते बेटी ने एक पिता व एक भाई का फर्ज निबाया है ।
यह एक गरीब परिबार है । पिता फतेहपुर मे एक कवाड़ की दुकान मे तो माता मनरेगा मे काम कर परिबार को पालते थे जब की जमीन नाम पर इस परिबार के पास एक इंच भी ज़मीन नही है । तरसेम सिंह की मौत के वाद अब परिबार की जिम्मेदारी तरसेम सिंह की पत्नी निर्मला देबी के लिए सवसे वडी चिंता वनी हुई है ।
गौर रहे कि फतेहपुर के हाड़ा पंचायत के उपप्रधान जरनैल सिंह को सूचना मिली थी कि फतेहपुर सब्जी मंडी व श्मशान घाट के करीब खड्ड में एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ है, जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इसकी जानकारी फतेहपुर पुलिस को दे दी। वहीं, फतेहपुर थाना के प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया था। पुलिस थाना फतेहपुर ने परिजनों को मौका पर बुला कर शिनाख्त करवाई गई थी। मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।