(अनिल छांगू) हजूर कोई मेरी पत्नी को लाओ पिछले डेढ़ वर्ष से गुम है यह कहना है पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत रैहन पुलिस चौकी के गांव चूहे का तालाब का संजीव शर्मा अपनी पत्नी कविता शर्मा वह डेढ़ वर्षीय पुत्री आचानक घर से गायब होने से दर-दर की ठोकरें खा रहा है संजीव शर्मा की माता कैलाश देवी का कहना है पिछले डेढ़ वर्ष पहले मेरी पुत्रवधू कविता शर्मा व पौत्री डेढ़ वर्षीय घर से अचानक गायब हो गई थी लेकिन आज तक कोई सुराग नहीं लगा उनका कहना है कि मेरी पुत्रवधू कविता कान से सुन नही सकती है और ना ही बोल सकती है कैलाश देवी अपने पुत्र संजीव कुमार के साथ हर जगह दर-दर की ठोकरें खा रही है |
कैलाशो देवी का कहना है कि इस मामले में मैंने जिला कांगड़ा एस पी को भी का शिकायत की थी और कई चक्कर रैहन पुलिस चौकी के लगाए लेकिन रैहन पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी का कहना है कि हमें कोई सुराग दो वही वृद्ध महिला दुखी हो गई है महिला का कहना है कि जिस दिन मेरी पुत्रवधू घर से गायब हुई थी उस दिन वह साथ में लगते किसी के घर में बैठी थी और गायब होने से पहले उनकी दुकान में भी बैठी थी उन्हें शक है कि जिस घर में मेरी पुत्रवधू बैठी थी उनको इस बारे में पूरा पता है लेकिन पुलिस प्रशासन आज तक भी उन लोगों से कोई कड़ी पूछताछ नहीं की है जिससे कि उक्त गुमशुदा महिला कविता शर्मा का पति संजीव कुमार मानसिक तौर से परेशान हो गया है उक्त कैलाशी देवी का कहना है कि मेरी पुत्रवधू वह पुत्री को ढूंढने में पुलिस प्रशासन आनाकानी कर रहा है उसका कहना है कि मुझे इंसाफ कब मिलेगा और मेरी पुत्रवधू और पुत्री डेढ़ वर्षीय घर आ जाए कैलाश देवी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग कि मेरी बहू को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए जाएं अन्यथा मेरा परिवार बेहद दुखी है