श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र कके तहत आने वाल हरिपुरधार तहसील क्षेत्र में भालू ने एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बुरी तरह से भालू के हमले से घायल महिला को 108 एबुलेंस की मदद से हरिपुरधार स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। यह घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास हरिपुरधार के समीप गांव डिमाईना में पेश आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय बिमला देवी बुधवार सुबह कपड़ें धोने के लिए घर से बावडी के लिए निकली थी कि अचानक घर से थोडी ही दूर एक जंगली भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को भालू की गिरफ्त से झुड़वाया। भालू ने महिला पर किये हमले में पीढ़ व मुंह को बुरी तरह से नोच दिया। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी तुरंत ही 108 एंबुलेंस को दी। इसके बाद हरिपुरधार से ईएमटी विनोद कुमार और पायलट रमेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत गम्भीर रूप से जख्मी महिला को पीएचसी हरिपुरधार पहुंचाया, जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। ईएमटी विनोद कुमार ने बताया कि महिला की हालत काफी खराब है। भालू ने महिला की पीठ व मुंह को बुरी तरह से नोच दिया है।