( जसवीर सिंह हंस )गत दिवस दिन के समय जब केवल पुत्र चमारू गांव उछाणू सलूणी जिला चम्बा उम्र 31 साल अपने भाई भीलो राम के साथ घास काटने के लिए जा रहा था तो रास्ता में रिज गली जंगल में रवाला नामक स्थान के पास एक भालू ने समय करीब एक बजे दिन केवल पर अचानक हमला कर दिया और केवल का पूरा मुंह नोच डाला है तथा शरीर के अन्य भागों में भी चोटें आई हैं।
व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचायी व केवल को इलाज के लिए उसके परिजनों व गांव वासियों द्वारा CH किहार लाया गया था जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कालेज चम्बा का रैफर कर दिया गया है । मामले कि पुष्टि चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने कि है |