पर्यावरण संरक्षण का दायित्व मात्र किसी एक विशेष व्यक्ति का नही अपितु समूचें समाज़ का सांझा है। पर्यावरण के संरक्षण में संयुक्त रूप से किए गए प्रयास न केवल भविष्य की पौध के लिए उपयोगी ही सिद्ध होगें बल्कि विश्व स्तर पर स्वच्छ वातावरण के निर्माण में भी कारगर भूमिका का निर्वहन करेंगे। यह उद्गार उपायुक्त विवेक भाटिया ने ज़िला स्तरीय विश्व पर्यावरण दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि यह अंत्यन्त गौरव का विषय है कि भारतवर्ष अंतर्राष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस की मेज़बानी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस की निर्धारित थीम बीट द प्लास्टिक पोलियूशन को सार्थक रूप प्रदान करने के उदेश्य से सभी नागरिकों का दायित्व बन जाता है कि प्लास्टिक, पोलिथीन निष्पादन के लिए वह अपनी सशक्त भूमिकाओं का निर्वहन करें ताकि स्वच्छ वातावरण की दिशा में सार्थक पहल आरम्भ हो सके।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मई से 5 जून, 2018 तक ज़िला के स्कूलों में स्थापित यूको क्लबों के माध्यम से रिबर फ्रंट कलिनिंग कम्पेयन चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 19 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झण्डूता में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एक भव्य स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूको क्लब के सदस्यों द्वारा 4 जून तक पाठशालाओं के साथ लगते क्षेत्रों से प्लास्टिक कचरा सग्रंहित करके सम्बन्धित पंचायतों को निष्पादन के लिए सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीट द प्लास्टिक पोलियूशन विषय पर स्कूली बच्चों कि चित्र कला व भाषण प्रतयोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी ताकि समाज़ में सशक्त व प्रभावी संदेश संप्रेशित किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि ज़िला स्तरीय विश्व पर्यावरण दिवस समारोह 5 जून, 2018 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान विद्यार्थी अपने परिवार जनों से खुले में कूड़ा न फैकनें और सही ठंग से निष्पादन करने का शपथ पत्र भी प्राप्त करेंगे।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकरियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, व्यापार मण्डलों, स्वय सेवी संस्थाओं, महाविद्यालयों के यूको क्लब के सदस्यों इत्यादि को भी इस मुहीम में शामिल करें ताकि व्यापक रूप से लोगों तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंच सकें।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उप मण्डल अधिकारी (ना०) झण्डूता नवीन शर्मा, पी.ओ.डी.आर.डी.ए. संजीत कुमार, खण्ड विकास अधिकारी झण्डूता विकास शर्मा, प्रार्चाय आई.टी.आई. आजेश कुमार, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेन्द्र पाल, ज़िला विज्ञान पर्यावेक्षक अमृत महाजन तथा वन व पर्यावरण विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।