नगर पालिका को केवल शहर में एक गोलगप्पे की रेडी वाला अवैध कब्जा धारक दिख गया जबकि शहर में अवैध दुकानें बना चुके व नगरपालिका की जगह पर कब्जा कर चुके करोड़पति नहीं दिख रहे |केवल कभी रेडी वाला या कोई गरीब आदमी ही अवैध कब्जा धारक दिख जाता है वह भी वह जो सड़क किनारे दो रोटी की जुगाड़ में शाम को चंद घंटे के लिए गोलगप्पे टिक्की की रेडी लगाता है
वही नगर पालिका के अधिकारी भी केवल गरीब आदमी की शिकायत आने की ही बातें करते हैं शहर के मेन बाजार में जब लोगों ने अवैध कब्जे के हुआ है वहां से नगरपालिका के अधिकारी भी आंखों पर काली पट्टी बांधकर निकलते हैं स्थानीय लोगों ने इससे संबंधित फोटो में वीडियो उपलब्ध कराते हुए कहा कि नगर पालिका को शर्म आनी चाहिए की सड़क किनारे गोलगप्पे की एक रेहड़ी लगाने वाले को अवैध कब्जा धारक बताया जा रहा है यहां तक कि नगरपालिका के अधिकारी ने पहले एक बार नोटिस देने तक की जहमत नहीं उठाई व लाव लश्कर लेकर गरीब रेहड़ी वाले का सामान उठाने ऐसे पहुंच गए जैसे नगर पालिका की कोई बड़ी संपत्ति हथिया ली गई हो |