सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर जिलों के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का मोका

 

( जसवीर सिंघ हंस ) भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर जिलों के युवाओं के लिए भारतीय सेना में विभिन्न पदों के लिए 3 मई से 9 मई, 2018 तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक भर्ती कर्नल विकास गुप्ता ने दी।

You may also likePosts

कर्नल विकास गुप्ता ने कहा कि यह भर्ती रैली कुल्लू जिले के निरमंड स्थित आर्मी कैंप आवेरी, निरमंड रोड में आयोजित की जाएगी। भर्ती सैनिक सामान्य डयूटी    (जी.डी.), सैनिक लिपिक, सैनिक टैªड्मेन तथा सैनिक तकनीकी पदों के लिए भर्ती के लिए की जाएगी।उन्होंने कहा कि भर्ती में केवल वहीं उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। भर्ती के लिए कुुल 14798 उम्मीदवारों का ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है।

3 मई, 2018 को सोलन जिले की अर्की, दाड़लाघाट, रामशहर, बद्दी, किशनगढ़, कसौली, सोलन और कंडाघाट तहसीलों के उम्मीदवारों की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। 4 मई, 2018 को सिरमौर जिले की शिलाई, रेणुका, ददाहू, नोहरा, रोनहाट, राजगढ़ और कामरू तहसीलों के लिए तथा 5 मई, 2018 को सिरमौर जिले की पावंटा साहिब तहसील तथा सोलन जिले की नालागढ़ तहसील के युवाओं के लिए भर्ती रैली आयोजित होगी।

भर्ती निदेशक ने कहा कि 7 मई, 2018 को सिरमौर जिले की नाहन तथा पच्छाद एवं शिमला जिले की चौपाल तथा रोहडू़ तहसीलों के उम्मीदवारों की भर्ती होगी। 8 मई, 2018 को शिमला जिले की सिवनी, कुमारसेन, जुनगा, रामपुर, ननखड़ी, शिमला ग्रामीण, शिमला शहरी, ठियोग, चेता, नेरवा, जुब्बल, कोटखाई, टिक्कर, चिड़गांव और डोडरा क्वार तहसीलों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसी दिन किन्नौर जिले की यंगथंग, पूह, मोरंग, कल्पा, निचार और सांगला तहसीलों के उम्मीदवारों की भर्ती होगी।

कर्नल विकास गुप्ता ने कहा कि भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण में अपना आधार नम्बर अवश्य अंकित करें।उन्होंने कहा कि भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ दस्तावेजों की मूल प्रतियां तथा दो फोटो कापियां साथ लाएं। इनमंे दसवी तथा बारहवीं पास की अंक तालिका, मूल निवास व स्थायी प्रमाण पत्र, समुदाय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र,  अविवाहित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ऑनलाईन प्रवेश पत्र, हल्फनामा तथा अन्य प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। चरित्र तथा अविवाहित प्रमाण पत्र 6 माह की अवधि में बने होने चाहिएं। भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रवेश का समय प्रातः 2 बजे आरंभ हो जाएगा।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!