पश्चिमी कमांड चण्डी मन्दिर चण्डीगढ़ के चीफ ऑफ स्टाफ ले. जनरल पी.के. बाली अति विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां ओक ओवर में भेंट की।
भेंट के दौरान पारस्परिक हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से राज्य के अधिकतम सिपाही भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख से अधिक पूर्व सैनिक हैं तथा सरकार ने उनके कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की है। मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं द्वारा भारतीय सेना में दी जा रही सेवाओं के मध्यनजर राज्य के लिए भारतीय सेना में अलग हिमाचल बटालियन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचली युवाओं के लिए प्रादेशिक सेना के मुददे को उठाएगी। उन्होंने कहा कि सेना प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के समय राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करती है। विशेषकर लाहौल-स्पीति में असामयिक बर्फबारी में फंसे लोगों तथा चम्बा के होली में फंसे विद्यार्थियों को निकालने में सेना ने विशेष सहयोग दिया है।मुख्यमंत्री ने सेना से आग्रह किया कि सासे हेलीपैड को नागरिक उड़ानों के लिए प्रयोग किया जाए ताकि क्षेत्र में जाने वाले पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो सके।
ले. जनरल पी.के. बाली ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष उठाएं गए। उन्होंने कहा कि सेना धर्मशाला में बनने वाले वार मेमोरियल के निर्माण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, सचिव जीएडी डॉ. आर.एन. बता, पश्चिमी कमांड के कर्नल जस्बीर सन्धू, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।