( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई. भूकंप के झटकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है और घरों से बाहर निकल आए हैं. प्रशासन ने भी लोगों से कुछ देर घरों से बाहर रहने की अपील की है. हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल की हानि होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता ज्यादा तेज नहीं रही. 3.0 तीव्रता के इस भूकंप से घरों के सामान हिलने लगे, जिससे लोग घबरा गए। थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों के बाहर आ गए । गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर और फिर कश्मीर में भूकंप के झटके लग चुके हैं । हालांकि अभी तक भूकंप कहीं नुकसानदेह साबित नहीं हुआ है ।