( धनेश गौतम ) जिला के प्रसिद्ध बिजली महादेव मंदिर में चोरों ने सेंध लगाई है। जानकारी के अनुसार यहां चोरों ने दानपात्र तोड़कर लाखों रूपए उड़ाए हैं। चोरों ने बिजली महादेव के कपाट बंद होने का फायदा उठाया है। भगवान रघुनाथ मुर्ति चोरी के बाद जिला में यह अधिष्ठाता देवों के मंदिरों में चोरी का दूसरा बड़ा मामला है।
गौर रहे कि आजकल देवी-देवता स्वर्ग प्रवास पर गए हुए हैं और मंदिरों के कपाट बंद हैं। बिजली महादेव जिला का प्रसिद्ध मंदिर हैं और माता हडिंबा के बाद बिजली महादेव मंदिर में ही सबसे अधिक चढ़ावा चढ़ता है। कपाट बंद होने पर भी लोग यहां मन्नत मांगने जाते हैं और सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा नगदी भी चढ़ाते हैं।
बताया जा रहा है कि कपाट बंद होने के कारण यहां पुजारी नहीं था लेकिन एक पुजारी जब किसी के मुंडन संस्कार के लिए वहां यजमान के साथ गया तो देखा कि महादेव का दानपात्र तोड़कर खाली कर दिया है। उधर, एसपी कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।