(जसवीर सिंह हंस ) बाइक मालिक हेमराज पुत्र जालम सिंह निवासी सतौन जो कि पाँवटा साहिब तहसील कार्यालय में डाटा ओप्रटर के पद पर तेनात है कि हीरो कम्पनी की सुपर स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर HP 17 C 8065 है को डी.एस.पी ऑफिस के पास व एस0डी0एम0 कार्यालय के बाहर खडा किया था । जब यह कोर्ट से बाहर आया तो इसकी मोटर साईकिल वहां न थी । उन्होंने बाइक ओ इधर उधर काफी देखा व न बाइक न मिलने पर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की जहा से सुबह तक का इन्तजार करें का जवाब मिला और मोके पर तेनात पुलिसकर्मी ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया |
परन्तु इस मामले से पुलिस सुरक्षा वयवस्था की पोल खुल गयी है व पुलिस की नाक के नीचे से ही चोरी करके चोर फुर्र हो गये वो भी पुलिस स्टेशन से चन्द कदमो के दुरी से ये चोरी साबित करती है की पांवटा साहिब पुलिस पस्त ,चोर मस्त और जनता त्रस्त है | गोरतलब है कि जनता चोरियों से परेशान हो गयी है और गत दिनों लाखो के मोबाइल चोरी के बाद से शहर भर में पाँवटा साहिब के पुलिस अधिकारियो कि किरकिरी हुई थी पर एक महीने में दर्जनों चोरियों के बाद भी पाँवटा साहिब के पुलिस अधिकारियो के कान पर जू भी नहीं रेंग रही है |