( अनिलछांगू ) ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत पौंग डैम मे वन विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई गुजर समुदाय के लोगो द्वारा की गई पर मारपीट जिसमे बिभाग के पूरे स्टाफ के साथ मारपीट की है। जिसमे बन बिभाग की दो महिला गंभीर रूप घायल हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौंग डैम की खाली पड़ी भूमि पर अपने पशुओं को चराने का काम करते है । जिसमे वी. वी एम . बी की भुमि बर्ड सेंचुरी मे गुजर समुदाय के लोग अपने पशुओं को चराते और बन विभाग के लोगो द्वारा लगाए गए पौधे उजाड़े है जिस कारण उन्हे निकाल रहे थे मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने बिभाग के कर्मचारियों को बचाया ।
इस सम्बंध मे आर . ओ . नगरोटा सूरियां दिलीप धीमान से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई कर रहे थे और गुजरो को निकालने का काम बिभाग कर रहा था तो उसी समय गुजर समुदाय के लोगो ने हमारे बिभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की जिसकी सुचना पुलिस थाना ज्वाली मे दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है इस सम्बंध मे डी. एस .पी. ज्वाली से जानना चाहा है तो उन्होंने कहा कि कि पुलिस कार्रवाई कर रही है ।