बेशक ही भाजपा द्वारा मौजूदा सरकार की उदघाटन व शिलान्यासों को लेकर जमकर आलोचना की जा रही है, लेकिन यह बात कतई भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती कि राजनीतिज्ञ किसी भी दल का हो, उसे उदघाटनों व शिलान्यासों का मोह रहता ही है। उदघाटन का एक रोचक मामला सामने आया है।
कीलें गाडक़र जुगाड़बाजी से बनाई पट्टिका से उदघाटन करते डॉ. बिंदल।
दरअसल धारटीधार के चैही महडोग में विधायक ने सामुदायिक भवन के लिए दो लाख रुपए की निधि स्वीकृत की थी। भवन तैयार हो गया तो उदघाटन भी होना था। लिहाजा दिवार पर दो कीलें गाड़ी गई। इसके सहारे लोकापर्ण पर्दा टांग दिया गया। अब उदघाटन पट्टिका कहां से लाई जाती तो इसके लिए भी जुगाड़ किया गया। फ्लैक्सनुमा बेस पर लिख दिया गया, चूड़ेश्वर न.यु. म. भवन चैही महडोग का उदघाटन स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल जी के कर कमलों द्वारा 26-9-2017 को सम्पन्न हुआ।
बिलकुल तय है कि जुगाड़बाजी से बनी उदघाटन पट्टिका पर महज 80 से 100 रुपए ही खर्चा आया होगा। बहरहाल करीब साढ़े तीन फुट वर्गमीटर की उदघाटन पट्टिका अब है या नहीं, यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी तस्वीरें जरूर कैमरों में कैद हैं। संभव है कि चूड़ेश्वर नवयुवक मंडल के भवन का निर्माण होने पर स्थानीय लोग इसका उदघाटन भी चाहते हों। लेकिन राजनीति की जबरदस्त सूझबूझ रखने वाले विधायक डॉ. राजीव बिंदल को अपनी प्रतिक्रिया बतानी चाहिए थी।
क्यास यह भी हैं कि खुद विधायक भी चाहते होंगे कि भवन का उदघाटन करें। लिहाजा आनन-फानन में दिलचस्प उदघाटन पट्टिका बनाई गई।