(अनिलछांगू )19 मई को चंडीगढ़ में ताइक्वांडो के वर्ल्ड हेडक्वार्टर कुक्कीवॉन (कोरिया) की मान्यता से 5th डान ब्लैक बैल्ट मास्टर शिव राज घरती ने 2nd डान ब्लैक बैल्ट टेस्ट का आयोजित किया। इस परीक्षा में 20 लड़कों व लड़कियों ने भाग लिया जिनमें 15 लड़के व् लडकियां 1st डान ब्लैक बैल्ट थे उन सभी में हनी चौधरी ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर रिकार्ड कायम किया। हनी चौधरी ने इस 2 डान ब्लैक बैल्ट में ताइक्वांडो के सभी पाठ्यक्रमों और पुमसों के सभी चुनौतीपूर्ण कार्यक्रमों को एक एक पार करते हुए 2nd डिग्री ब्लैक बेल्ट हांसिल की।
हनी के गुरु अमित कुमार चौधरी जो की वर्ल्ड हेडक्वार्टर कुक्कीवॉन (कोरिया) से ही ताइक्वांडो के ब्लैक बैल्ट हैं ने कहा की हनी को ज्वाली ताइक्वांडो अकैडमी में बच्चो को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देने व अन्य अहम् कार्यभार जल्द ही सौंपा जायेगा। अमित कुमार चौधरी ने बताया की हनी को ताइक्वांडो के अग्रिम प्रशिक्षण के लिए ज्वाली ताइक्वांडो अकैडमी की तरफ से कोरिया भेजा जायेगा। हानी की इस उपलभ्दी के लिए मास्टर शिव राज घरती, ज्वाली ताइक्वांडो अकैडमी से अमित, अमन, अंकित, जतिन, प्रियंका, आरुषि, काजल, रीमा, मधु, व उसके अन्य दोस्तों व् गांववासियों ने बधाई दी