बारातियों से भरी एक बोलेरो केम्पर के सड़क किनारे पलटने से 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जबकि 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां से 6 घायलों को गंभीर हालत के चलते सिविल अस्पताल पांवटा रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी एक बोलेरो कांडी सुदराडी से धार चानणा जा रही थी की शिलाई से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर वाहन चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और गाड़ी सड़क के किनारे ही पलट गई। इस हादसे में 14 साल के विकास की मौत हो गई। जबकि, 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में प्रदीप निवासी दक्कर, सुखराम निवासी शीरन, चौपाल, रघुवीर निवासी कांडी शिलाई, पवन निवासी चंडीगढ़, अजय निवासी पुराती, मोहाली, विनीत निवासी चौबाली, कुपवी, कुलदीप चौबाली, गिरेश चौबाली, अजय निवासी केल्ट, नेत्र निवासी बाग और आत्माराम निवासी जिला शिमला शामिल हैं।
उधर, शिलाई पुलिस ने सड़क हादसे की जांच शुरु कर दी है।