(विजय ठाकुर) हिमाचल में रिलायंस जिओ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को साइबर सेल ने 72 घंटे के भीतर बद्दी (सोलन)से दबोचा। इसके पास एक मोबाइल और दो सिम भी बरामद किए गए हैं। इसे साइबर सेल की टीम बद्दी से पकड़कर शिमला लाई। मंगलवार को आरोपी डीआईजी के सामने पेश किया गया। आरोपी की पहचान अनिरुद्धा दे (25) निवासी वेस्ट बंगाल के तौर पर हुई है।
आरोपी तीन साल से बद्दी में रह रहा है। मौजूदा समय में एक फार्मा कंपनी में काम करता है। पहले सिक्योरिटी गार्ड की भी नौकरी कर चुका है। रिलायंस जिओ के कार्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी के पीछे आरोपी का क्या मकसद था। इसकी छानबीन की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि बद्दी में यह बिना वेरिफिकेशन के रह रहा था।
इसने धमकी के लिए जिस सिम का इस्तेमाल किया, वह भी इसने बिना दस्तावेज दिए ही हासिल किया था। आरोपी को मेडिकल बोर्ड के सामने भी पेश किया जाएगा, ताकि उसकी मानसिक स्थिति का पता चले। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने धमकी भरे कॉल किए थे। आरोपी की धरपकड़ को एसपी संदीप धवल की अगुवाई में इंस्पेक्टर नरेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, कांस्टेबल अश्वनी , रॉकी कुमार और अविनेश कुमार को भेजा गया था। काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में टीम ने कामयाबी हासिल कर ली।
प्रदेश में रिलायंस के करीब आधा दर्जन कार्यालय हैं। आरोपी टोल फ्री नंबर पर बार-बार कार्यालय में बम रखने की धमकी दे रहा था। उसकी धमकियों से परेशान होकर शिमला के साइबर सेल में रोहित पुरी की ओर से शिकायत दी गई इस आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। डीआईजी सीआईडी डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।