बीएसएल नहर में डूबी एमएलएसएम कालेज की छात्रा

शुक्रवार देर शाम चौक के समीप बीएसएल नहर में एक छात्रा के नहर में डूबने की सुचना मिलते ही बीएसएल थाना पुलिस मौके पर पहुची और नहर किनारे रखे पहचान पत्र,कापिया,पर्स से छात्रा की पहचान की
कमलेश (19)पुत्री धर्म सिंह निवासी सरयुन डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर के रूप में की गई है। लड़की एमएलएसएम कॉलेज में बीए पाँचवे समेस्टर में अध्यनरत थी ।

मामले पर जानकारी देते हुए लड़की के चाचा राम चद्र उर्फ़ चमन ने बताया कि जब सुंदरनगर से सरयुन बस जो कि पाच बजे पहुची तो उसमे लड़की को न देख परेशान हो गए। उसे ढूढ़ते हुए सुंदरनगर आ पहुचे और उसे कई घण्टे ढ़ुढ़ते रहे इसी बीच जब वह सुंदरनगर ठाणे के समीप पहुचे तो होम गार्ड के जवान ने बताया कि सुचना मिली है कि एक लड़की नहर किनारे बैठी हुई थी और नहर में डूब गई है। उन्होंने बताया कि लड़की पिछले कुछ दिनों से हल्की डिप्रेसन में थी । परिवार आईआरडीपी में है और तीन भाई बहनो में सबसे बड़ी थी। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की की तलाश की जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!