गिरिपार क्षेत्र के भटरोग गांव के सड़क के मामले में धरने पर बैठे ग्रामीणों से शिलाई के विधायक बलदेव तोमर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से मिले तथा रास्ता बनाने के लिये एच्छिक निधि से 50 हजार रूपये दिये और चुनाव के बाद सड़क का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों का धरना समाप्त करवाया। पोका पंचायत के भटरोग गांव के ग्रामीण सड़क के मामले में सतौन में धरने पर बैठे हुये थे। 70 के दशक में सतौन से भटरोग होते हुये डाकपत्थर के लिये परिवहन निगम की बस चलती थी लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से सड़क का अस्तित्व ही खत्म हो गया है और पैदल चलने का रास्ता भी नहीं बचा हुआ है।
सड़क के लिये ग्रामीण काफी समय से संघर्ष कर रहे है। शिलाई के विधायक बलदेव तोमर ने धरने पर बैठे ग्रामीणों को बताया की उन्होंने सतौन भटरोग सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला था। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क की डीपीआर तैयार की है। लेकिन वह डीपीआर विभाग ने नाहन में ही दबा के रखी हुई है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की अभी पैदल रास्ता बनाने के लिये 50 हजार रूपये दिये है। साथ ही चुनाव के बाद सड़क के लिये बजट उपलब्ध करवाके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म किया है।