मुसलाधार बारिश का कहर डीसी ने जारी की एडवाइजरी, ब्यास नदी के जलस्तर में भारी बढ़ौतरी हाई अलर्ट जारी


(नीना गौतम कुल्लू) ब्यास नदी के जलस्तर में भारी बढ़ौतरी होने
से जिला कुल्लू व मंडी में कई स्थानों पर खतरा उत्पन्न हो गया है। भारी
बारिश के कहर व ब्यास नदी के जलस्तर में भारी बढ़ौतरी होने से दानों जिला में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अखाड़ा बाजार में बेली ब्रिज ढह जाने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

कुल्लू- मनाली में मुसलाधार बारिश का कहर जारी है और डीसी ने एडवाइजरी जारी कर दी है। कुल्लू जिला में शुक्रवार रात्रि से लगातार बारिश के चलते ब्यास नदी और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने एडवाईजरी जारी करते हुए लोगों को नदी-नालों के समीप न जाने की सलाह दी है। बरसात के कारण पहाड़ों से पत्थर गिरने की आंशका के चलते लोगों से रात्रि के समय वाहनों का उपयोग न करने की भी अपील की गई है।

You may also likePosts

ऋचा वर्मा ने स्थानीय लोगों और जिला में आने वाले सैलानियों को पहाड़ों की ओर तथा नदी-नालों के समीप वाहन पार्क न करने की अपील की है। उन्होंने होटल मालिकों तथा स्थानीय लोगों से पर्यटकों को भारी बरसात के दौरान जिले की परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा है ताकि वे सचेत रहे और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने यात्रियों से मनाली से लाहुल की ओर यात्रा करने से परहेज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐहतियातन मनाली से आगे यातायात को रोक दिया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना अथवा आशंका की स्थिति में 1077 पर तुरंत सूचित करें ताकि ऐहतियाती उपाय किए जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें स्थिति का जायजा लेने के लिए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अखाड़ा से लेफ्ट बैंक को जोडऩे वाले बेली पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। ब्यास में अत्यधिक जलस्तर के कारण पुल से सटा डंगा क्षतिग्रस्त हो गया है।

उपायुक्त ने लोगों से यातायात को सुचारू व सुविधाजनक बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर पत्थर इत्यादि गिरने का खतरा हैए इसलिये लोग वाहनों का कम से कम प्रयोग करें और अत्यधिक वर्षा के दौरान यदि आवश्यकता न हो तो बिल्कुल भी वाहन न चलाएं। डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट जारी किया है,जिसके चलते सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!