(जसवीर सिंह हंस ) शपथ ग्रहण के बाद आयोजित कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। इस बैठक में मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में पिछले 6 महीनों में लिए गए फैसलों की समीक्षा की जाएगी। वहीं इसके अलावा दो अन्य अहम निर्णय भी मंत्रिमंडल ने इस बैठक में लिए ।
सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग व लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर की जा रही नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से होल्ड कर दिया है। वहीं निगमों के चेयरमैन व वाइस चेयरमैनस तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला लिया गया है। साथ ही जयराम कैबिनेट ने सरकार ने सेवा विस्तार व रि-एम्पलॉयमेंट को भी खारिज कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ 80 की बजाय 70 साल के बुजुर्गों को देने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक में जयराम ठाकुर के अलावा सभी मंत्री मौजूद रहे।