पांवटा साहिब से चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने कालाअंब में पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार

कालाअंब में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने नाके पर तैनात एक पुलिस कर्मी को घायल कर दिया। हादसे में घायल पुलिस कर्मी को डॉ वाई एस परमार मेडिकल कालेज नाहन में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। घायल पुलिस कर्मी के फ्रेक्चर बताया जा रहा है। उधर, कालाअंब पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।

जानकरी के अनुसार सुबह करीब पौने 6 बजे पांवटा साहिब की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कालाअंब पुलिस ने पांवटा पुलिस की एक शिकायत पर स्पेशल नाका लगाया था। शिकायत मिली थी कि पांवटा साहिब में बीती रात एक दुकान में बदमाशों ने नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।

इसके बाद शातिर एक पंजाब नंबर की गाड़ी में कालाअंब के रास्ते से हरियाणा की तरफ भागने की फिराक में थे। लिहाजा, कालाअंब पुलिस ने मंगलवार तड़के ही पुलिस थाने के बाहर नाका लगा दिया। इस दौरान पंजाब नंबर की PB-65P-9237 Hundai Xcent काले रंग की कार को जैसे ही रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने पुलिस कर्मी को हिट कर दिया। गनीमत यह रही कि हादसे में घायल HHc ब्रिज मोहन कार के नीचे नही आया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घायल को नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!