( जसवीर सिंह हंस ) जिला के उपमंडल तीसा में चरड़ा-बघेईगढ़ मार्ग पर मंगलवार सुबह एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को तीसा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक की पहचान प्रेम चाड़क निवासी गांव भुलैण ग्राम पंचायत चरड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
प्रेम चाड़क मंगलवार सुबह राजकीय प्राथमिक स्कूल बघेईगढ़ में जा रहे थे। प्रेम कुमार रोजमर्रा की तरह अपनी कार नंबर (एचपी-44- 3505) में सवार होकर स्कूल की तरफ जा रहे थे लेकिन रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दौ सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने घटना की सूचना परिवार के सदस्यों तथा पुलिस को दी।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी कलमबद्ध किए। दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जिस दौरान दुर्घटना हुई है वहां मार्ग काफी संकरा है तथा कोई क्रैश बैरियर भी नहीं है। उनकी मौत की खबर सुनते ही मंगलवार को क्षेत्र में सन्नाटा छा गया।
हादसे की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हादसे की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।