कार मे रखे 5.030 ग्राम चिट्टे (स्मेक )सहित तीन गिरफतार

आज दोपहर 12:45 बजे दोपहर विशेष अन्वेषण दल (SIU) द्वारा उदयपुर/सरु के पास नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा था । उसी समय चम्बा की तरफ से एक गाड़ी इंनोवा नंबर PB11 AX9399 आ रही थी जिसको चेकिंग के लिए रोका गया । गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे जो चेकिंग पार्टी को देख के घबरा गए। नाम पता पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम सुदामा सपुत्र श्री नीकु राम ग्राम ढाणी गिला खेड़ा पोस्ट ऑफिस खेड़ा उम्र 37 साल फतेह बाद, हरियाणा । दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरमन सपुत्र श्री अमरजीत वार्ड नो 5 सलिनाबाद सिरसा हरियाणा उम्र 19 साल व तीसरे व्यक्ति का नाम गुरवीर सिंह सपुत्र श्री गुरसेवक सिंह 63 वार्ड नं 2 मौजू खेड़ा सिरसा हरियाणा बतलाया ।

उपरोक्त गुरवीर सिंह के पैर के साथ पड़े बैग को चेक करने पर उसमें एक टी शर्ट के अन्दर पॉलीथिन मे लपेटकर रखा संदिग्ध पदार्ध पाया गया जिसको ड्रग डिटेकशन किट से चेक किया तो उसमे सफेद पाउडर  नशीला पदार्थ   चिट्टा (स्मेक )  पाया गया जिसकी कुल मात्रा 5ग्राम ,030 मिली ग्राम पाई गई। चम्बा की पुलिस अधिक्षक डॉक्टर मोनिका ने पुष्टी करते हुए बताया की तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में एन डी पी एस की धारा 21, 25, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व मामले मे जाँच जारी है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!