आज करीब 9:00 बजे सुबह ऊना कॉलेज के पास चंडीगढ़ से आ रही एक कार पलट गई जिसमें सवार नितिन विशिष्ट जोकि अंब के पास ठठल गांव का रहने वाला था वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कार नंबर HP-19C-6456
जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि
जिला अस्पताल द्वारा उसको पीजीआई रेफर कर दिया गया है।और मामले की जांच की जा रही है