पांवटा साहिब : कार व टाटा सूमो की टक्कर में बाप बेटी घायल ,बेटी की हालत गंभीर

 

धौलाकुआ के पास गांव भेडेवाला मोड पर गाडी न0 Uk 07 AH-6311 कार नाहन से देहरादून जा रही थी व एक  टाटा सूमो न०HP17C- 1690  नाहन की तरफ जा रही थी जो कार  न०  uk  07- 6311  को जसवीर सिंह पुत्र श्री गजपाल निवासी राजेश्वरी पुरम देहरादून चला रहा था ने कार को सोमु टाटा मे टक्कर मारी जिसमे जसवीर सिंह व इसकी बेटी आस्था को चोटे लगी जिन्हे उपचार के लिये अस्पताल पांवटा साहिब लाए ।

आस्था को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैन्टर के लिये रैफर किया है। पुलिस थाना माजरा दवारा कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एस एच ओ सेवा सिंह ने  की है |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!