राजबन स्थित सी सी आई के प्लांट से माल ढुलाई को लेकर पांवटा साहिब की सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन व ट्राला ओपरेटर यूनियन आमने-सामने आ गई हैं। दरअसल सी सी आई प्लांट से सीमेंट ढुलाई का टेंडर सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन को नहीं मिला, ट्राला ओपरेटर यूनियन ने यह टेंडर प्राप्त कर लिया है। ऐसे में सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के लोग सी सी आई से माल ढुलाई में अड़ंगा डाल रही है । माल ढुलाई का यह कार्य मंगलवार से शुरू होना था, लेकिन मंगलवार को सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के सैकड़ों लोग सी सी आई प्लांट के बाहर पहुंच गए और दूसरे ट्रक संचालकों के ट्रकों को वहां से निकलने से रोक रहे हैं। ऐसे में वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।हालांकि पांवटा डी एस पी प्रमोद चौहान दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बता दें कि माल ढुलाई को लेकर पहले भी सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के लोगो ने उपप्रधान जसमेर सिंह भूरा की अगुवाई में ट्राला ओपरेटर यूनियन के लोगो पर हमला कर दिया था जिसमे सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन उपप्रधान जसमेर सिंह भूरा पर मारपीट सहित कई लोगो पर मामला भी दर्ज हुआ था | वही जसमेर सिंह भूरा के खिलाफ एक महिला पार्षद व ट्राला ओपरेटर यूनियन की चेयरमैन के घर पर जाकर धमकिया देने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था | उस समय भी सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के उपप्रधान जसमेर सिंह भूरा ने अपने साथियों सहित ट्राला भर रहे लोगो के ऊपर लाठी डंडो से हमला कर मारपीट की थी व उनको घायल कर दिया था |
गोरतलब है कि ट्राला ओपरेटर यूनियन के सदस्य भी स्थानीय लोग है व कुछ तो सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के सदस्य है तथा समय की मांग को देखते हुए वो लोग ट्रक की जगह ट्राला चलाना चाहते है | परन्तु सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के लोग उनको ऐसा करने से रोक रहे है | सी सी आई प्लांट से माल ढुलाई का टेंडर भी ट्राला ओपरेटर यूनियन को मिल गया है | वही ट्राला यूनियन के लोगो ने आज ट्राला भरकर जाना चाहा तो विवाद हो गया था |गोरतलब है कि पहले भी आयरन वेली के ट्राला चलने पर विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के सदस्य अपना ट्राला ले आये व उनका कहना था कि जब फेक्टरी को ट्राला की जरुरत है तो हम उनको उपलब्ध करवा सकते है | वही पुलिस व प्रशासन दोनों पक्षों में सुलह करवाने की बात कर रहा है |