( जसवीर सिंह हंस ) राजबन स्थित सी सी आई के प्लांट से माल ढुलाई को लेकर पांवटा साहिब की सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन व ट्राला ओपरेटर यूनियन की लड़ाई सडको पर आ गयी है ।आज दोपहर राजबन स्थित सी सी आई के प्लांट में मल्टीएक्सल ट्राला सोसायटी ने फिर कुछ ट्राले एंट्री करवा दिए गये | जिसके बाद सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के सदस्य राजबन स्थित सी सी आई के प्लांट में पहुच गये |
वहा पर तोड़फोड़ व मारपीट की भी खबर है | उन्होंने कंपनी के एडमिन ब्लॉक के दरवाजों के शीशे तोड़ दिए व सीसीटीवी कैमरे की तारें उखाड़ दी। सिरमौर ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि सीसीआई के सुरक्षाकर्मियों ने यूनियन के सदस्यों के साथ मारपीट की। यूनियन का कोई सदस्य तोडफोड़ में शामिल नही है। उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वही सिरमौर ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन के चुनाव अनिश्चित काल के लिए टाल दिए गये है
सी सी आई प्लांट से सीमेंट ढुलाई का टेंडर सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन को नहीं मिला, ट्राला ओपरेटर यूनियन ने यह टेंडर प्राप्त कर लिया है। ऐसे में सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के लोग सी सी आई से माल ढुलाई में अड़ंगा डाल रही है । माल ढुलाई का यह कार्य मंगलवार से शुरू होना था, लेकिन मंगलवार को सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के सैकड़ों लोग सी सी आई प्लांट के बाहर पहुंच गए और दूसरे ट्रक संचालकों के ट्रकों को वहां से निकलने से रोक दिया था । ऐसे में वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी ।हालांकि पांवटा डी एस पी प्रमोद चौहान दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे लेकिन अभी तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
कुछ समय पहले भी सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन ने ट्राला ओपरेटर यूनियन के सदस्यों की पिटाई की थी परन्तु बाद में एस डी एम् के सामने उनका फैसला हो गया था | परन्तु बाद में फिर विवाद हो गया था | सी सी आई प्लांट से माल ढुलाई का टेंडर भी ट्राला ओपरेटर यूनियन को मिल गया है | वही ट्राला यूनियन के लोगो ने आज ट्राला भरकर जाना चाहा तो विवाद हो गया था |गोरतलब है कि पहले भी आयरन वेली के ट्राला चलने पर विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के सदस्य अपना ट्राला ले आये व उनका कहना था कि जब फेक्टरी को ट्राला की जरुरत है तो हम उनको उपलब्ध करवा सकते है | वही पुलिस व प्रशासन दोनों पक्षों में सुलह करवाने की बात कर रहा है |