( जसवीर सिंह हंस ) कांगड़ा जिला के देहरा में स्थापित होने वाले केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर का कार्य आगामी दो माह में आरम्भ कर दिया जाएगा ताकि इस वृहद् परियोजना को शीघ्र पूरा किया जा सके। यह जानकारी आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधायक श्री होशियार सिंह के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मण्डल को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट कर इस परियोजना का कार्य शीघ्र आरम्भ करने का आग्रह किया।
ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना का कार्य प्रदेश में पूर्व सरकार की नकारात्मक राजनीति के कारण प्रभावित हुआ।उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के आरम्भ होने से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होगें। इस विश्वविद्यालय से न केवल प्रदेश तथा विशेषकर क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उनकी केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेड़कर से भी विस्तृत चर्चा हुई है। पूर्व मंत्री व विधायक श्री रमेश धवाला भी इस अवसर पर उपस्थित थे।