बद्दी एसएचओ को लाइन हाजिर करने की सराहना , चंबा की नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन का गठन

 

( जसवीर सिंह हंस ) नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने हिमाचल के चंबा जिला में कार्यकारिणी का गठन किया है। चंबा जिला से  प्रधान पद के लिए सुरजीत सिंह ठाकुर को चुना गया है। नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के हिमाचल राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने रविवार को इसकी घोषणा की है और इसकी सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल व महासचिव जितेन ठाकुर को भी भेज दी है।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि वरिष्ट उप प्रधान शिव शर्मा, उप प्रधान विकास ठाकुर, अमृत पाल सिंह को चुना गया है। जबकि महासचिव के पद पर सलीम को विराजमान किया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर,सचिव दीपक शर्मा, हमीद खान, सुरेश ठाकुर, विपुल महिन्दरू बनाए गए हैं। वहीं सह सचिव जिम्मा विक्रांत ठाकुर, के एस प्रेमी, राकेश कुमार, नरेंद्र ठाकुर व संगठन मंत्री स्वामी प्रकाश भुबेटा, सुभाष अग्रिहोत्री को सौंपा गया है। मुख्य सलाहकार के पद पर बालकृष्ण पराशर, विनोद कुमार व सलाहकार विशाल, आनंद, परवीन कुमार, अमीन मालिक, पुनीत मल्होत्रा बनाए गए हैं।उन्होंने बताया कि कानूनी सलाहकार नीरज कुमार को चुना गया है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में अजीत सिंह, अपूर्व महाजन,सलारिया, नितिश शर्मा, अजय कुमार, अजय शर्मा, विशाल शेखड़ी, काकू खान, हेमराज, शकूर अहमद, जितेंद्र ठाकुर, अंशुमन शर्मा, केहर सिंह, राजेंद्र ठाकुर, जितेंद्र खन्ना, चमन भारद्वाज, कपिल, जितेंद्र मेहरा, तारिक , सुधीर, रिशव महिन्दरू,मिथुन,नरेंद्र व बॉबी शामिल किए गए हैं। प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि सभी सदस्य जिला के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में भी सदस्य होंगे।

उन्होंने चंबा जिला की नव गठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा है कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है कि यह कार्यकारिणी अपने दायित्व में खरी उतरेगी और संगठन की मजबूती के साथ साथ पत्रकार समाज के उत्थान में कार्य करेगीउन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन पत्रकारों के उत्थान  के लिए काम करती है और पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों को संगठित होकर काम करने की आवश्यकता है। तभी कलम के सिपाहियों को लोकतंत्र में स्वतंत्र होकर काम करने का अवसर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकार जगत के लोग आपस में प्रतिस्पर्धा होने के कारण संगठित नहीं होते हैं।

लेकिन हमारी सोच यह है कि प्रतिस्पर्धा खबरों में जरूर होनी चाहिए लेकिन जहां पत्रकारिता एकता की बात आती है वहां हमें एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन मजबूती की ओर जा रही है और हमें विश्वास है कि यह संगठन कलम के कलमधारों के लिए सदैव काम करता रहेगा और संगठन को सभी पत्रकारों का सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह संगठन न तो किसी संगठन के साथ सामानांतरण तरीके से चलता है और न ही किसी के साथ कोई प्रतिस्पर्धा है।

संगठन सभी को साथ लेकर चलने की कुब्बत रखाता है। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के उत्थान के अलावा समाजसेवा में भी विश्वास रखता है। यही कारण है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में संगठन की कई ईकाईयां समाज सेवा के कार्य के लिए भी गठित की गई है। हिमाचल में संगठन ने क्लीन हिमालय ग्रीन हिमालय अभियान चलाया है जिसमें स्वच्छता के अलावा नदियों को बचाने को अभियान छेड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि चंबा जिला के प्रधान व पूरी कार्यकारिणी शीघ्र उपमंडल स्तर पर भी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष हेम राज जिंदल व महासचिव जितेन ठाकुर ने चंबा जिला की कार्यकारिणी को बधाई दी है।

प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि बद्दी में पत्रकार के पिटाई मामले में कथित तौर पर शामिल एसएचओ को लाइन हाजिर कर एसपी बद्दी ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने मांग की है कि उक्त अधिकारी के खिलाफ सख्ती से जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर एसएचओ सस्पैंड किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसोसिएशन के पास उकत एसएचओ के बारे में कई शिकायतें भी आई हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!