( जसवीर सिंह हंस ) जिला में दो अलग अलग मामलों में दो व्यक्तियों से 790 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पहला मामला थाना तीसा के अंतर्गत दर्ज किया गया है, जहां पर जिला सोलन की नालागढ़ तहसील के गांव बैंडू निवासी चमन लाल पुत्र बहादुर सिंह से पुलिस ने 670 ग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस पार्टी ने सत्संग भवन नकरोड़ के पास यातायात जांच के लिए नाका लगा रखा था। इसी बीच वहां से जा रहा एक व्यक्ति पुलिस के देख कर घबरा गया और पीछे की तरफ भागने लगा। शक होने पर पुलिस पार्टी ने उसे काफी मुश्किल से काबू किया। जब उसके बैग की चलाशी ली गई तो उससे 670 ग्राम चरस बरामद हुई।
वहीं थाना डलहौज़ी के तहत एचआरटीसी की बस (HP-73-0447) में सफ़र कर रहे एक यात्री से पुलिस ने तलाशी के दौरान 120 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यातायात जांच हेतु पुलिसपार्टी बाथरी के निकट नड्ड नाला के पास नाकाबंदी पर थी। इस दौरान एचआरटीसी की बस में सवार अशोक कुमार पुत्र बैजू राम निवासी गाँव गुडयानी तहसील सलूणी जिला चंबा , की तलाशी लेने पर उससे 120 ग्राम चरस बरामद की गई।