( धनेश गौतम ) पुलिस उपमण्डल आनी के तहत पुलिस थाना ब्रो ने चरस तस्करी मामले में 15 जून से फरार चल रहे आरोपित तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ब्रो पुलिस ने तस्कर को रामपुर के कोर्ट परिसर में अग्रिम जमानत अर्जी दर्ज करने से पहले ही हिरासत में ले लिया है। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाना है। मामले की पुष्टि डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने की है।
डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि 15 जून को एसएचओ ब्रो धर्म सिंह और उनकी टीम ने थाना के अप्पर जगतखाना पाली गांव में चरस तस्करों के घर में की छापेमारी की थी। छापेमारी में सीता राम पुत्र कालू राम के घर से 2 प्वांइट 70 ग्राम चिट्टा और 17 प्वाइंट 46 ग्राम चरस के साथ 1 लाख 13 सौ रूपये नकद बरामद किये थे। इसके अलावा सीता राम के घर से वजन करने वाली मोबाइल मशीन भी बरामद की गई थी। जबकि छापेमारी के दौरान चरस तस्कर सीता राम मौके से फरार हो गया था। जबकि पुलिस ने चरस तस्कर की पत्नी राधा देवी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है। वहीं पुलिस चरस तस्कर के खातों की भी जांच कर रही है। साथ ही इसके बाक़ी साथियों की भी जानकारी हासिल की जा रही है।
डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि सीता राम के काबू में आने से जल्द ही अवैध नशे का कारोबार करने वालों के गिरोह से पर्दाफाश होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि रामपुर कोर्ट में पहुंचने से पहले ही पकड़ में आये फरार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में रखा गया है। जिसे कल मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा