जिला चम्बा को चरस मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत मंगलवार को चम्बा पुलिस की विशेष जांच इकाई द्वारा चम्बा के धरवाला में चूडी पुल के पास नाकाबंदी दौरान एक व्यक्ति से 906 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की। मिली जानकारी अनुसार पुलिस की SIU की टीम ने धरवाला मे चूड़ी पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी,कि सुबह 8:30 बजे के करीब पुलिस ने लिल्ह से चंबा जा रही हिमाचल परिवहन निगम की बस में चेकिंग की ।
इस दौरान पुलिस को देख कर एक व्यक्ति अचानक घबरा गया जिस कारण शक के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति के बैग से 906 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह व्यक्ति कुलदीप कुमार पुत्र व्यास गांव छत्तकड डाकघर प्रीणा उप तहसील धरवाला जिला चंबा का बताया जा रहा है। जिस पर विशेष जांच दल ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।और मादक द्रव्यों के अधिनियम की धारा 20 के तहत भरमौर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।