( जसवीर सिंह हंस ) जिला चंबा के छाना मोड़ के निकट पुलिस की एसआईयू टीम ने दो युवकों को चरस की बड़ी खेप के साथ दबोचा है। पुलिस ने उक्त दोनों युवकों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे वहां से पैदल गुजर रहे थे । उस दौरान एसआईयू टीम ने इन तस्करों को 3.873 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआई यू टीम ने छाना मोड़ के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों और लोगों की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच फारुक पुत्र बिर्रू निवासी पधरी डाकघर शिधोट और बशीर पुत्र शुकरदीन निवासी छेत्री तहसील चुराह वहां से पैदल गुजर रहे थे ।
पुलिस ने शक के आधार पर जब इन्हें रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने इसके द्वारा उठाये गए बैग से 3.873 किलो ग्राम चरस बरामद की। एसपी मोनिका ने बताया कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और दोनो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जाँच कर रही है