( जसवीर सिंह हंस ) पुलिस थाना सदर मे एन डी पी एस कि धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है आज सुबह को समय करीब 8.30 बजे स्टेट नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल यूनीट ने परेल में नाकाबंदी कि हुई थी टीम को सुचना मिली कि सुधीर कुमार पठानकोट कि और बिना नम्बर कि पल्सर बाइक पर आ रहा है तथा उसके पास एक बैग में चरस है |
सुबह को समय करीब 9.15 बजे पुलिस टीम ने जब उसको बालू ब्रिज पर लगाये गये नाके पर रुकने का इशारा किया तो वह बैग को गिराकर वह कॉलेज नालह की तरफ भाग गया | स्वतंत्र गवाहों की मोजुदगी में बैग कि तलाशी लेने पर उसमे से 3 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई आरोपी सुधीर कुमार पुत्र तारु राम निवासी धरवाला चम्बा की तलाश हर सम्भव तरीके से की जा रही है व मामले में तफ्तीश जारी है ।मामले कि पुष्टि चंबा कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने कि है |