परीक्षा में फेल होने पर राजकीय बहु तकनीकी महाविद्यालय (बड़ू) हमीरपुर के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र ने हॉस्टल में पंखे से पेंट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है।
घटना वीरवार सुबह की है। मृतक की पहचान भास्कर विनय शर्मा पुत्र हरि दत्त निवासी बड़सर के रूप में हुई है। विनय के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से भी पूछताछ की है। छह में से चार पेपरों में फेल था
बुधवार शाम को तीसरे सेमेस्टर का परिणाम आया। इसमें विनय छह में से चार पेपरों में फेल था। इससे वह तनाव में था। सहपाठियों के अनुसार विनय रात बारह बजे हॉस्टल से कहीं चला गया था। सुबह पांच बजे वह वापस लौटा।
करीब पौने नौ बजे जब उसके साथी छात्रों ने उसे कक्षाएं लगाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। करीब 11 बजे जब टी ब्रेक में छात्र हॉस्टल में आए तो उन्होंने विनय को छत से लटके देखा। एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि एसएपी, एसएचओ सहित पुलिस की टीम ने मौके पर छानबीन की।
उन्होंने कहा कि छात्र को जब अस्पताल लाया गया तो वह मृत था। छात्र का सुसाइड नोट मिला है। वहीं, प्राचार्य दिनेश शर्मा का कहना है कि पुलिस और मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। छात्र के रात को बाहर जाने की कोई सूचना नहीं है।