टुर्नामेंट में भाग लेने आए स्कूली छात्र की डूबने से मौत

 

गोहर उपमंडल मुख्यालय में आज दोपहर बाद टुर्नामेंट में भाग लेने आए बलद्वाड़ा जोन के एक छात्र की ज्युणी खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान घरवासड़ा गाँव निवासी करीब 17 वर्षीय विजय कुमार पुत्र हुक्म चंद के रूप में हुई है। मृतक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौक में दस जमा दो का छात्र था। उल्लेखनीय है कि आजकल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहर में 6 सितंबर से छात्रों के अंडर 19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने किया था।

You may also likePosts

प्रतियोगिता का समापन रविवार को होना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे कुछ छात्र गोहर बाजार के साथ लगती ज्युणी खड्ड में नहाने के लिए आए। जैसे ही वे नहाने के लिए खड्ड में कूदे तो विजय नाम का छात्र पानी के तेज बहाव में डूब गया। साथ नहा रहे छात्र घबराकर कुछ ही दूरी पर स्थित विद्यालय में अपने अध्यापकों को बताने के लिए भागे। वहीं बाजार में किसी ने छात्र के डूबने पर शोर मचाया जिसके चलते वहां काफी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। लोआह निवासी हीरा सिंह पुत्र लछमन तथा गोहर निवासी राजकुमार पुत्र मयाराम ने काफी मशक्कत के बाद विजय को पानी से निकाला। उसे तुरंत गोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

वहां तैनात चिकित्सक डा रोशन ने बताया कि काफी कोशिश करने के पश्चात भी छात्र को बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग व छात्र चिकित्सालय के आसपास जमा हो गए। गोहर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है। डीएसपी हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को सूचित किया गया है तथा उनके यहां पहुंचने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मृतक के साथ गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है। वहीं स्थानीय जनता के अध्यापकों द्वारा शराब के सेवन की शिकायतों के मध्यनजर उन्होंने पुलिस टीम को जांच हेतु कहा है तथा छात्र की मौत के संबंध में पाठशाला प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करने की बात कही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!