( अनिलछांगू )चीनी का कोटा भेजने में देरी पर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर भड़क गए। उन्होंने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए फोन पर ही हरियाणा की सरकारी एजेंसी हैफेड के ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और जल्द सप्लाई भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि और देरी करने पर फर्म का कॉट्रेक्ट रद करने के साथ ही उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने खाद्य आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों को सभी क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों में राशन का समान वितरण तय करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को समय पर राशन का कोटा मिल सके।
वह आज को धर्मशाला मिनी सचिवालय में खाद्य आपूर्ति विभाग कांगड़ा की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग में कालाबाजारी और भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न वे गलत करते हैं, न ही किसी को गलत करने देंगे। विभाग में अच्छा काम करने वालों को शाबाशी मिलेगी तो लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में विभाग द्वारा आरंभ की गई ईपीडीएस एचपी मोबाइल ऐप्प योजना का जायजा लेते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा दूसरों को कहने से पूर्व अधिकारी पहले स्वयं अपने मोबाइल पर यह ऐप डाउनलोड करें। उन्होंने अधिकारियों को गैरजिम्मेदाराना रवैया छोड़ने की हिदायत देते हुए विभाग की योजनाओं की पूरी जानकारी रखने और जन-जन तक योजनाओं की जानकारी पंहुचाएं।