मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अब ठियोग से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस हाईकमान ने बैठक में यह फैसला लिया है। वीरभद्र अब अर्की से चुनाव लडेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर हो रही बैठक में विस चुनाव के लिए कांग्रेस के लगभग 50 उम्मीदवारों के टिकट फाइनल हो गए है।
इसमें वीरभद्र सिंह के अर्की सीट से चुनाव लड़ने पर फैसला लिया गया है। गौर हो कि 13 अक्तूबर को सीएम वीरभद्र सिंह ने खुलासा किया था वे ठियोग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के लिए सीट खाली की थी। वीरभद्र सिंह अभी शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।
बेटे विक्रमादित्य के लिए उन्होंने शिमला ग्रामीण सीट छोड़ी है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने कांग्रेस हाईकमान को भी पत्र लिखकर अवगत कराया था कि वीरभद्र सिंह ठियोग से बेहतर प्रत्याशी हो सकते हैं लेकिन अब हाईकमान ने वीरभद्र को अर्की से चुनाव लड़ने को कहा है।