( जसवीर सिंह हंस ) प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और एक मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रेस का स्वतंत्र व निडर होना अनिवार्य है। यह बात मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज चंडीगढ़ में हिन्दुस्तान टाईम्स की 18वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया को विकासात्मक रिपोर्टिंग, विशेषकर ग्रामीण मुद्दों की अधिक से अधिक कवरेज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान टाईम्स ने तीन पड़ौसी राज्यों को पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिये एक उपयुक्त मंच प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पत्रकारों के उपचार के लिए 2.50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।प्रेस क्लब चंडीगढ़ के महासचिव ने मुख्यमंत्री का मीट द प्रेस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रेस क्लब चण्डीगढ़ को पांच लाख रुपये की राशि की घोषणा भी की। हिन्दुस्तान टाईम्स के संपादक श्री रमेश विनायक ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पजांब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल, हिन्दुस्तान टाईम्स की प्रबन्ध सम्पादक सौम्या भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।