आर टी आई कार्यकर्ता प्रेम सिंह टँगनियाँ, राजीव कुमार, पवन ठाकुर, सुरजीत ठाकुर, वंदना भारद्वाज ने आर टी आई व सामाजिक कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि आर टी आई व सामाजिक कार्यकर्ता केदार सिंह जिंदाल की शिलाई जिला सिरमौर में प्रभावसाली व्यक्तियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी आर टी आई व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस निर्मम हत्याकांड के विरोधरोध में व आर टी आई कार्यकर्ता जिंदाल को न्याय दिलाने,व अपराधियों को सजा दिलवाने एवं सरकार द्वारा आर टी आई कार्यकर्ताओं को पुलिस सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु शिमला में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
जिसके पश्चात हम सभी हिमाचल प्रदेश विधानसभा अन्य राज्यों के आर टी आई कार्यकर्ता मिल कर माननीय राज्यपाल महोदय व माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन सोपेंगे। आर टी आई कार्यकर्ता प्रेम सिंह टँगनियाँ सोलन हिमाचल प्रदेश की अगुवाई में सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि दिनांक 11.09.2018 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे जिला उपायुक्त कार्यालय शिमला मैं एकत्रित होंगे उसके बाद CM ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन होगा सभी आरटीआई एक्टिविस्ट अपनी गिरफ्तारी भी दे सकते हैं क्योंकि हिमाचल में आरटीआई एक्टिविस्ट सुरक्षित नहीं है कहा जाता था यह राम राज्य की सरकार है
लेकिन यह रावण राज की सरकार में तब्दील होती जा रही है यहां पर भूमाफिया जिसमें बड़े-बड़े नेता भी शामिल है पैर पसार कर खड़े हो गए हैं सरकार की नियत में दाग लगता है इसीलिए राजीव बिंदल का मुकदमा वापस लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है हिमाचल के युवाओं का भविष्य खतरे में है आप सभी लोगों से अपील है भारी से भारी संख्या में आकर अपना विरोध प्रकट करें और सरकार भूमाफिया डॉ गुंडाराज के साथ खड़ी हो चुकी है उसे उनकी नींद से जगाया जाए।ताकि भविष्य में ऐसी घटनाऐं घटित न हो सके। धन्यवाद! जय हिंद! जय हिमाचल!