मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिहं ने फतेहपुर में की करोडों की घोषणाए।

विजय ठाकुर (सोलन) मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह ने आज रामलीला मैदान फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा ही जोड़ने का काम करती रही है, जबकि इससे उलट बीजेपी तोड़ने का काम करती रही है।वीरभद्र सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश का एक-एक गांव, कस्बा तरक्की करे पर जो मौका परस्त लोग देश व प्रदेश को तोड़ने की बात करते हैं वह राष्ट्र हित में कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम सभी राज्य मिलकर सभी धर्मों का सम्मान करेंगे तभी राष्ट्र हित सुरक्षित हो सकता है। इसमें सबसे पहली बात ही यह आती है कि धर्म-जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
शीतकालीन प्रवास में सीएम वीरभद्र सिंह आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो खादी से महात्मा गांधी की फोटो गायब हुई है ऐसा न हो कि बीजेपी ऐसी नौटंकी करे कि कष्ण भगवान के सुदर्शन वाली फोटो की जगह मोदी की फोटो हो जाए। उन्होंने नोटबंदी पर भी केंद्र सरकार को घेरा।

उन्होंने अंत में कहा कि तरक्की की कोई सीमा नहीं होती आज जो कुछ फतेहपुर को मिला है वह सब सुजान सिंह पठानिया की देन है।  इससे पहले  उन्होंने कई उद्घाटन  व शिलान्यास किए, जिनमें फतेहपुर में 242.11 लाख की लागत से बनने वाली एपीएमसी मार्केट यार्ड और एसडीएम कार्यालय फतेहपुर का उद्घाटन,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर में  दो करोड़ से बनने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास तथा स्तरोन्नत किए गए नागरिक अस्पताल फतेहपुर का शुभारंभ शामिल है। इसके अलावा 831.27 लाख की लागत बनने वाली सुनहारा में हटली खडोन सड़क का शिलान्यास किया। देहरी में चार करोड़ पचास लाख की लागत से वजीर राम सिंह राजकीय डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी।

You may also likePosts

इसके उपरांत राजा का तालाब में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया, नूरपुर के विधायक अजय महाजन, चौधरी चंद्रकुमार, कांग्रेस प्रदेश सचिव चेतन चंबियाल,  यूथ कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विवेक पधेडिया, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र पठानिया,  रवि ठाकुर, प्रमुख तौर पर मौजूद थे।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!