(अनिलछांगू ) जयराम ठाकुर ने समाचार पत्र में छपी उस खबर पर अपना स्पष्टीकरण दिया है जिसमें कहा गया है कि 3 घंटों तक शवों को रोककर रखा गया। मंडी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नूरपुर बस हादसे के बाद जब वह पिछले कल घटनास्थल के लिए गए तो वह जिला प्रशासन के साथ संपर्क में थे। सीएम के अनुसार वह समय पर नूरपुर पहुंच गए थे और एक मिनट भी उन्होंने बेकार नहीं गंवाया।
उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले को लेकर संवेदनशील है और समाचार पत्र ने किस मंशा के साथ खबर प्रकाशित की है वह नहीं जानते। उन्होंने कहा कि दिन ढलने के बाद शवों का पोस्टमार्टम नहीं होता, इसलिए सुबह करवाया गया और वह ठीक समय पर वहां पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि जहां पर दुर्घटना घटी है वह ब्लैक स्पॉट था। इस बात की जानकारी उन्हें मिली है और उन्होंने इस विषय पर भी पूरी जांच पड़ताल करने को कह दिया है। जयराम ने कहा कि जो मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं, उसमें इस बात को लेकर भी जांच की जाएगी।